सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूवात करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जरीन खान हाल ही में सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरों के मुताबिक...
सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूवात करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जरीन खान हाल ही में सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरों के मुताबिक जरीन खान ने अपनी एक्स मैनेजर अंजली अथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी मैनेजर ने रूपयों के विवाद को लेकर उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे.
जिसके चलते एक्ट्रेस ने अपने वकील के साथ गुरूवार शाम खार पुलिस स्टेशन जाकर आईपीसी के तहत इस मामले पर एफआईआर दर्ज करवाई है. स्पॉटब्वॉय में छपी खबर के मुताबिक 3 से 4 महिने ने तक जरीन खान के साथ काम करने पर उनकी मैनेजर का रूपयों को लेकर विवाद हुआ. जिसके चलते उन्होंने एक दूसरे को काफी मैसेज भी किए.
लेकिन एक मैसेज में उनकी मैनेजर ने गलत भाषा का प्रयोग किया और उन्हें अपशब्द कहे. हालांकि पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस जरीन खान के दिए हुए सारे सबूतों के बारे में अभी तक पता नही लग पाया है. मामला आईपीसी की धारा 509 के तहत दर्ज किया गया है.